मिहिजाम. सोशल मीडिया में भारत विरोधी सामग्री पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. घटना पश्चिम बंगाल के बाराबनी थाना क्षेत्र में हुई है. बताया कि बाराबनी थाना अंतर्गत बाराबनी पंचायत के कठलतला निवासी सफर अंसारी नामक युवक कुछ दिनोंं से मोबाइल और फेसबुक पर भारत के खिलाफ तरह-तरह के असामाजिक पोस्ट कर रहा था. जैसे ही इस तरह के पोस्ट का पता चला तो इलाके में लोगों के बीच आक्रोश उत्पन्न हो गया. इस घटना के संबंध में बाराबनी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायत के आधार पर रविवार की शाम इलाके में छापेमारी कर सफर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने सफर अंसारी का फोन जब्त कर लिया है. हिरासत में लिये गये सफर अंसारी ने सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट क्यों डाला है. क्या उसके संबंध किसी आतंकवादी समूह से हैं. इस पर पुलिस पड़ताल कर रही है. पुलिस सफर अंसारी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. पहलगाम की घटना के बाद सोशल मीडिया में भारत विरोधी टिप्पणियां होती रही है. इस पर अलग-अलग क्षेत्रों से पोस्ट के खिलाफ गिरफ्तारियां भी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है