कुंडहित. जिला परिषद सदस्य रीना मंडल ने शुक्रवार को कुंडहित के नये थाना प्रभारी से मुलाकात की. इस दौरान जिप सदस्य ने थाना प्रभारी को बुके देकर स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. जिप सदस्य ने थाना प्रभारी प्रदीप कुमार से क्षेत्र की स्थिति के बारे में चर्चा की. नये थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत विभाग की ओर से जनता को जागरूक किया जा रहा है, ताकि आम जनता और पुलिस मिलकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार रखें. उन्होंने कहा कि अवैध धंधों को चलने नहीं दिया जायेगा. थाना प्रभारी ने कहा अगर क्षेत्र में कहीं किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके. इस दौरान जिप सदस्या ने स्थानीय मुद्दों को लेकर भी थाना प्रभारी के साथ चर्चा की. मौके पर पूर्व जिप सदस्य भजहरी मंडल भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है