Jharkhand Budget 2025: झारखंड में कार्यरत 1.62 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और लाखों को सेवानिवृत्त पेंशनभोगी सरकारी कर्मचारियों को हेमंत सरकार ने होली का तोहफा दिया है. सोमवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए सालाना बजट में सरकार ने पुरानी पेंशन योजना पर करीब 832 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया है. सरकार के इस कदम से 1.62 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और सेवानिवृत्त पेंशनभोगी कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों को फायदा होगा.
झारखंड में पेंशन फंड का गठन
विधानसभा में अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि झारखंड के कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर आर्थिक जोखिमों से दूर कर उन्हें एक सुरक्षित आर्थिक स्रोत सुनिश्चित करने के लिए पुरानी पेंशन योजना का वित्तीय भार कम करने के दृष्टिकोण से पेंशन फंड का गठन किया गया है. इसके लिए वर्ष 2023-24 में 700 करोड़ रुपये और 2024-25 में 780 करोड़ रुपये पेंशन कोष में निवेश किया गया. वित्त वर्ष 2025-26 में 832 करोड़ रुपये का निवेश के लिए बजट प्रस्तावित है.
पुरानी पेंशन योजना क्या है?
पुरानी पेंशन योजना भारत में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक रिटायरमेंट बेनिफिट स्कीम है. केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 से इसे बंद कर दिया है और उसकी जगह नई पेंशन योजना (एनपीएस) को लागू किया है, लेकिन झारखंड में पुरानी पेंशन योजना अब भी लागू है. पुरानी पेंशन योजना के तहत सरकारी कर्मचारी को अपने वेतन से कोई योगदान नहीं देना पड़ता है. सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों को अंतिम वेतन का 50% पेंशन के रूप में मिलता है. इसके अलावा, पेंशनधारकों को महंगाई भत्ते (डीए) में होने वाली बढ़ोतरी का लाभ मिलता है. कर्मचारी की मौत के बाद उनके आश्रितों को पेंशन मिलती है और कर्मचारी को जीवनपर्यंत पेंशन मिलती है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति स्थिर रहती है.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Budget 2025: मंईयां सम्मान का दिखा असर, इस विभाग का 95 फीसदी बढ़ गया बजट
झारखंड में 1,62,931 सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा
सरकार की पुरानी पेंशन योजना से झारखंड को करीब 1,62,931 सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा. इसके अलावा, सरकार के इस कदम से करीब 1.58 से अधिक पेंशनभोगी सरकारी कर्मचारियों को भी फायदा होगा. नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में, झारखंड सरकार में स्वीकृत पदों की कुल संख्या 3,26,049 थी, जिनमें से 1,58,846 पद रिक्त थे और 1,67,203 पदों पर कर्मचारी कार्यरत थे. राज्य सरकार ने 1 मार्च 2025 से कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है. इससे 1,62,931 कर्मचारियों और उनके आश्रितों को लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Budget 2025: तसर रेशम उत्पादन में झारखंड अव्वल, एमएसएमई पर 4863161000 रुपये खर्च करेगी हेमंत सरकार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.