28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएसएफसी का बड़ा कदम, अनाज उठाने वाले वाहनों में लगेगा जीपीएस, मांगे गये आवेदन

Jharkhand: झारखंड में अनाज उठाव और वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिये जेएसएफसी ने एक अहम कदम उठाया है. अब अनाज ढोने वाले वाहनों को जीपीएस के माध्यम से ट्रैक किया जायेगा. इससे अनाज की चोरी, भ्रष्टाचार और कालाबाजारी जैसे घटनाओं पर लगाम लगेगी.

Jharkhand: राज्य में अनाज उठाव और वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिये झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम (जेएसएफसी) द्वारा एक अहम कदम उठाया गया है. जानकारी के अनुसार, जेएसएफसी द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस के तहत अनाज उठाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस लगाया जायेगा. जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) के माध्यम से इन वाहनों की गतिविधियों की निगरानी की जायेगी. यह निगरानी जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक सक्रिय एक कमांड कंट्रोल सेंटर से होगी. इसे लेकर लेकर जेएसएफसी ने जीपीएस लगाने वाली कंपनियों से आवेदन मांगे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

23 मई तक कर सकते हैं आवेदन

इसके लिये आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 23 मई है. खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की माने तो, इस निर्णय का उद्देश्य अनाज पहुंचने में कोई गड़बड़ नहीं हो यह सुनिश्चित करना है. इसके माध्यम से जेएसएफसी सुनिश्चित करेगा कि अनाज सही समय और सही स्थान पर पहुंचे. रास्ते में वाहनों को किसी भी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी का सामना न करना पड़े. वहीं, कमांड कंट्रोल सेंटर के जरिये वाहन का लाइव लोकेशन मिलता रहेगा और सभी वाहनों की रियल-टाइम ट्रैकिंग हो पायेगी. इस दौरान अधिकारी को जानकारी होगी कि वाहन कब गोदाम से निकला, किस रास्ते से गुजरा और डीलर तक कब पहुंचा. ऐसे में अगर कोई भी वाहन तय रूट से हटेगा, तो उसपर तुरंत कार्रवाई होगी.

अनाज चोरी की घटना पर कसेगा शिकंजा

जेएसएफसी की इस योजना से अनाज की चोरी, भ्रष्टाचार और कालाबाजारी जैसे घटनाओं पर लगाम लगेगी. बताया जा रहा है कि पहले कई बार ऐसी शिकायतें सुनने को मिलती थी कि वाहन चालक रास्ते में ही अनाज उतार देते हैं. कभी-कभी डीलरशिप तक माल पूरा नहीं पहुंचता था. अब जीपीएस सिस्टम के बाद ऐसी सभी घटनाओं पर अंकुश लग जायेगा. इससे अनाज वितरण प्रणाली को लेकर लोगों की विश्वसनीयता बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में स्लीपर सेल बना रहे हैं आतंकी संगठन, जांच में लगातार सामने आ रहे कनेक्शन

साहिबगंज में नकाबपोश अपराधियों ने की दुकानदार की हत्या, दुकान में घुसकर मारी गोली

हिज्ब उत-तहरीर के संदिग्धों ने पूछताछ में दी कई अहम जानकारी, एटीएस कर रहा सत्यापन

गिरिडीह में फेंकी मिली मरीजों को दी जाने वाली लाखों रूपये की दवाइयां, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel