Jharkhand News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश की राजनीति में उथल-पुथल मची है. विपक्ष बार-बार घाटी में सुरक्षा को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसकी भाजपा नेता जमकर आलोचना कर रहे हैं. झारखंड भाजपा में भी कांग्रेस के पोस्ट को लेकर उबाल देखा जा रहा है. इससे नाराज नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस और सांसद राहुल गांधी से सवाल किये हैं.
राहुल गांधी स्पष्ट करे, कांग्रेस किसके साथ है- बाबूलाल मरांडी
कांग्रेस के पोस्ट को लेकर झारखंड में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. इसमें बाबूलाल मरांडी ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कांग्रेस ‘सर तन से जुदा’ जैसे कट्टरपंथी विचारों का इस्तेमाल कर रही है. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री भी कांग्रेस के इस विचारधारा का समर्थन कर रहे हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बाबूलाल मरांडी ने अपने पोस्ट में कांग्रेस से सवाल किया कि जब-जब देश के साथ खड़े रहने की बारी आती है, तब-तब कांग्रेस हमेशा देश विरोधियों के साथ खड़ी नजर क्यों आती है. उन्होंने राहुल गांधी से भी कहा कि सांसद को स्पष्ट करना चाहिए कि कांग्रेस किसके साथ है? देश के साथ या फिर पाकिस्तान के साथ?
कांग्रेस बताये गजवा अल हिंद के साथ आपका क्या संबंध है- निशिकांत दुबे
बाबूलाल मरांडी की तरह ही गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी कांग्रेस के इसे लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट लिखा है. सांसद ने लिखा है कि कांग्रेस वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर तन से जुदा करवाना चाहती है. अब कांग्रेस पार्टी यह बताये कि आतंकी संगठन गजवा अल हिंद के साथ आपका क्या संबंध है? दोनों के ट्वीट क्या एक ही आदमी कर रहा है?
क्या है कांग्रेस का पोस्ट
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखाई है. इस तस्वीर में पीएम का सिर नहीं नजर आ रहा और उसके ऊपर गायब लिखा दिख रहा है. साथ ही कैप्शन में भी लिखा है- ‘जिम्मेदारी’ के समय गायब.
इसे भी पढ़ें
माओवादी एरिया कमांडर सलूका कायम के घर इश्तेहार चिपकाया, ढोल-नगाड़े के साथ पुलिस ने की कार्रवाई
अगलगी में बेघर आदिवासी परिवार को अबतक नहीं मिला मुआवजा, सीएम हेमंत सोरेन से की ये मांग
Naxal News: महिला नक्सली सुनीता मुर्मू ने बोकारो में किया सरेंडर, बतायी ये वजह