24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन को राज्यपाल ने झारखंड का मुख्यमंत्री नियुक्त किया, अविनाश कुमार सीएम के अपर मुख्य सचिव बने

Jharkhand News: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया है. वहीं, अविनाश कुमार सीएम के अपर मुख्य सचिव बनाए गए हैं.

Jharkhand News: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. हेमंत सोरेन ने गुरुवार (4 जुलाई) को राजभवन के बिरसा मंडप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 164(1) में मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए हेमंत सोरेन को सीएम नियुक्त किया है.

राज्यपाल के आदेश से हुई अपर मुख्य सचिव की नियुक्ति

उधर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अविनाश कुमार झारखंड के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपर मुख्य सचिव बनाए गए हैं. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ लेने के बाद झारखंड के राज्यपाल के आदेश से सरकार के अवर सचिव विनोद कुमार ने यह अधिसूचना जारी की.

अविनाश कुमार के पास हैं कई अतिरिक्त प्रभार

अविनाश कुमार वर्तमान में ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं. उनके पास झारखंड के विकास आयुक्त, झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, झारखंड भवन नई दिल्ली के मुख्य स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी है.

Jharkhand Cm Hermant Soren Avinash Kumar Raj Bhawan 2
अविनाश कुमार को सीएम का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किये जाने की अधिसूचना.

28 जून को जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए हेमंत सोरेन

हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद 28 जून को हेमंत सोरेन जेल से रिहा हुए. इसके बाद 3 जुलाई को झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक दल की बैठक बुलाई गई. करीब 9 घंटे चली बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नया नेता चुना गया. इसके बाद उसी दिन शाम को चंपाई सोरेन ने राजभवन जाकर अपना इस्तीफा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंप दिया.

4 जुलाई को राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को दिया शपथ का न्योता

चंपाई सोरेन के इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल ने 4 जुलाई को दिन में 12 बजे इंडिया गठबंधन के नेताओं को राजभवन बुलाया. हेमंत सोरेन गठबंधन के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे. राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त किया और सरकार बनाने का न्योता दिया.

Jharkhand Cm Hermant Soren Raj Bhawan
राजभवन से जारी हुई हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री नियुक्त करने की अधिसूचना.

5 बजे से पहले ही हेमंत सोरेन ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

राज्यपाल से न्योता मिलने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रथ यात्रा के दिन 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ को याद करते हुए पहले प्रहर में हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण करेंगे. लेकिन, इसके कुछ ही देर बाद खबर आई कि हेमंत सोरेन आज ही यानी 4 जुलाई को ही शाम में 5 बजे शपथ लेंगे. समय से कुछ मिनट पहले ही हेमंत सोरेन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली. इसके बाद 4 जुलाई की ही देर शाम को हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री नियुक्त करने की अधिसूचना राजभवन से जारी कर दी गई.

सुनील कुमार श्रीवास्तव सीएम के वरीय आप्त सचिव होंगे

रिटायर्ड सहायक अभियंता सुनील कुमार श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का वरीय आप्त सचिव (बाह्य कोटा) नियुक्त किया गया है. यह नियुक्त अस्थायी तथा को-टर्मिनस है. किसी भी समय बिना किसी सूचना के उनकी सेवा समाप्त की जा सकती है. 4 जुलाई की रात को इसकी अधिसूचना जारी की गई.

Also Read

हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जारी किया VIDEO, यूं छलका दर्द

Jharkhand CM Hemant Soren: रामगढ़ के नेमरा में जन्मे हेमंत सोरेन हैं करोड़ों के मालिक, गैरेज में हैं इतनी कारें

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel