Savitribai Phule Yojana: झारखंड में किशोरियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार ने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की है. इस योजना का लाभ 8वीं कक्षा से मिलना शुरू होता है. जिसमें कक्षा 8 से 12वीं तक की छात्राओं को अलग-अलग किस्तों में 20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है. इतना ही नहीं 18-19 वर्ष की आयु होने पर छात्राओं को एक मुश्त 20 हजार रुपए अनुदान स्वरूप दिए जाते है.
वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभान्वित छात्राओं का आंकड़ा
- कक्षा 8वीं की 1 लाख 61 हजार से अधिक छात्राएं लाभान्वित हुई.
- कक्षा 9वीं की 1 लाख 55 हजार से अधिक छात्राएं लाभान्वित हुई.
- कक्षा 10वीं की 1 लाख 53 हजार से अधिक छात्राएं लाभान्वित हुई.
- कक्षा 11वीं की 1 लाख 8 हजार से अधिक छात्राएं लाभान्वित हुई.
- कक्षा 12वीं की 95 हजार से अधिक छात्राएं लाभान्वित हुई.
- वहीं 18-19 वर्ष की आयु की 61 हजार से अधिक छात्राएं लाभान्वित हुई.
पलामू में सबसे अधिक छात्राएं हुई लाभान्वित
इस वर्ष राज्यभर की लाखों छात्राओं ने इस योजना का लाभ उठाया. जिनमें सबसे अधिक पलामू जिले की कुल 53,950 छात्राएं योजना से लाभान्वित हुई. वहीं राजधानी रांची की कुल 51,652 और बोकारो की 45,821 छात्राओं ने योजना का लाभ उठाया. सभी जिलों में सबसे कम खूंटी में कुल 11,951 और सिमडेगा में कुल 14,860 छात्राएं योजना से लाभान्वित हुई.
केवल इन्हें मिलेगा योजना का लाभ
- आवेदक छात्रा झारखंड की स्थानीय निवासी होनी चाहिए.
- आवेदक के माता-पिता सरकारी कर्मचारी न हों और न ही इससे रिटायर्ड हो.
- 18 वर्ष होने पर आवेदक का नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है.
- आवेदक के नाम बैंक या पोस्ट ऑफिस में आकाउंट होना जरूरी है.
- अंतिम किस्त की राशि पाने के लिए आवेदक को 19 साल से पहले ही आवेदन करना होगा.
जानिए किस कक्षा में मिलती है कितनी राशि
सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को लेकर अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि आखिर इस योजना के तहत सरकार कब-कब और कितनी राशि देती है. कक्षा 8 और 9वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को 2500 रुपये दिए जाते है. वहीं 10 वीं, 11 वीं और 12वीं के छात्राओं को 5 हजार रुपये की राशि दी जाती है. इसके बाद जब छात्रा 18 साल की उम्र में पहुंचती है तो उन्हें एकमुश्त 20 हजार रुपये की राशि दी जाती है.
इसे भी पढ़े : झारखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, 3-4 डिग्री बढ़ेगा तापमान