जमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में गुरुवार से जेएससीए ए डिवीजन टी-20 की शुरुआत हुई. पहले दिन दो मैच खेले गये. पहले मैच में मॉर्डन क्रिकेट क्लब ने यंग ब्वॉयज को 51 रन से हराया. इस मैच में रितेश पटेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे. मॉर्डन सीसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाए. विवेक कुमार ने 47, रितेश पटेल ने 41 रन बनाए. जवाब में यंग ब्वॉयज की टीम 17 ओवर में 98 रन पर सिमट गयी. मॉर्डन सीसी के एस प्रकाश राव ने तीन विकेट लिये. एक अन्य मैच में लोयोला ब्लूज की टीम ने टाटा स्टील को नौ विकेट से हराया. इस मैच में चेतन कुमार (4 विकेट) प्लेयर ऑफ द मैच बने. टाटा स्टील की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में दस विकेट पर 64 रन बनाए. जवाब में लोयला की टीम 7.2 ओवर में एक विकेट पर 65 रन बनाकर मैच जीत लिया. वहीं, पहली बार जेएससीए टी-20 लीग में खिलाड़ी रंगीन कपड़ा में खेलते हुए नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है