Khunti News | चंदन : खूंटी जिले में चोरी और गुम हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए जिला पुलिस ऑपरेशन ‘मुस्कान’ चला रही है. इस अभियान के तहत पिछले 1 सालों में चोरी और गुम हुए मोबाइल बरामद किये जा रहे हैं. इसके तहत जून माह में दर्ज हुए शिकायतों के आधार पर कुल 40 मोबाइल के आईएमईआई नंबर को रन कराया गया, जिसमें से कुल 13 मोबाइल विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद किये गये.
अब तक कुल 58 मोबाइल बरामद
एसपी कार्यालय कक्ष में आज मंगलवार को एसपी मनीष टोप्पो ने बरामद सभी मोबाइल वापस उनके मालिकों को सौंपा. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पहले भी विभिन्न थाना क्षेत्र में 17 मोबाइल वापस किये गये हैं. पिछले महीने भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में नगर भवन में 28 मोबाइल का वितरण किया गया था. जिले में अब तक कुल 58 मोबाइल बरामद किये गये हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मोबाइल बरामदगी के लिए विशेष टीम का गठन
एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें मुख्यालय पुलिस उपाधिक्षक, पुअनि जितेंद्र कुमार, प्रभारी डीसीबी शाखा, तकनीकी शाखा के आरक्षी विक्रोदर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के आरक्षी रविकांत रंजन शामिल थे. मोबाइल वितरण के अवसर पर एसडीपीओ वरूण रजक और अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहें.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News : वित्त मंत्री ने राज्यपाल से की मुलाकात, भेंट की 16वें वित्त आयोग की प्रति
3 जुलाई को होगा रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन, कंफर्म हुई डेट