24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची से पेरवाघाघ घूमने गये थे रिम्स के 26 छात्र, 4 डूबे, एक की हालत गंभीर

RIMS Medical Students Drowned: खूंटी जिले में रविवार (18 मई) को एक बड़ा हादसा हो गया. खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड स्थित पेरवाघाघ में पिकनिक मनाने के लिए रिम्स के 26 मेडिकल स्टूडेंट्स पहुंचे थे. वहां सभी स्टूडेंट्स नदी में नहाने चले गये. नहाने के क्रम में अभिषेक माइकल खलखो, कृति वर्द्धन मुंडा, जासुआ टोप्पो और अजय मोदी नदी के पानी में डूबने लगे.

RIMS Medical Students Drowned in Waterfall| खूंटी, चंदन सिंह : खूंटी जिले में रविवार (18 मई) को एक बड़ा हादसा हो गया. झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 4 छात्र पेरवाघाघ फॉल में नहाने के क्रम में डूब गये. 3 लोगों को तो बचा लिया गया, लेकिन एक की हालत गंभीर है. गंभीर हालत में उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. गंभीर रूप से खायल छात्र का नाम माइकल खलखो (24) है.

रिम्स के 26 स्टूडेंट्स पिकनिक मनाने गये थे तोरपा

सभी छात्र खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड स्थित पेरवाघाघ में पिकनिक मनाने के लिए रिम्स के 26 मेडिकल स्टूडेंट्स पहुंचे थे. वहां सभी स्टूडेंट्स नदी में नहाने चले गये. नहाने के क्रम में अभिषेक माइकल खलखो, कृति वर्द्धन मुंडा, जासुआ टोप्पो और अजय मोदी नदी के पानी में डूबने लगे. वहां मौजूद अन्य छात्रों ने इन लोगों को निकालना शुरू किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डूब रहे छात्रों को उनके दोस्तों ने बाहर निकाला

बड़ी मुश्किल से डूब रहे सभी 4 छात्रों को बाहर निकाला गया. गंभीर स्थिति में अभिषेक माइकल खलखो को रेफरल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया गया. सदर अस्पताल में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने रिम्स रेफर कर दिया. बाकी के 3 डूबने वाले छात्रों कीर्ति वर्द्धन मुंडा, अजय मोदी और जासुआ टोप्पो का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया.

इसे भी पढ़ें

हेमंत सोरेन के चाचा का निधन, नेमरा पहुंच रहे झारखंड के सीएम

Jharkhand Weather Today: आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश से झारखंड में मौसम हुआ सुहाना

झारखंड के 2 सांसदों निशिकांत दुबे और विद्युत वरण महतो को संसद रत्न पुरस्कार, जमशेदपुर सांसद को लगातार तीसरी बार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel