कोडरमा. डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में हुई एसएफसीएसी कमेटी की बैठक में 123 नये बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने का निर्णय लिया गया है. मिशन वात्सल्य योजना के स्पॉन्सरशिप से लाभान्वित होने वाले बच्चों के खाते में उनके बेहतर देख-भाल एवं शिक्षा के लिए प्रतिमाह 4000 रुपये की राशि भेजने की अनुशंसा की गयी है. इसके पूर्व सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण ईकाई की पूरी टीम के द्वारा बच्चों के आवेदनों की जांच एवं समीक्षा कर समिति के समक्ष रखा गया. बताया जाता है कि कोडरमा जिला अंतर्गत मिशन वात्सल्य योजना में पूर्व से 150 बच्चों को स्पॉन्सरशिप का लाभ प्रदान किया जा रहा है. अब लाभान्वित बच्चों की संख्या बढ़कर 273 हो गयी है. डीसी ने इस योजना का वृहद तौर पर प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चे योजना से लाभांवित हो सकें. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत ने बताया कि अनाथ/असहाय / एकल माता-पिता/एचआईवी से ग्रसित/असाध्य रोग / दिव्यांग माता-पिता/जिन बच्चों के माता-पिता कारागार में हैं, वैसे बच्चों के पालन-पोषण एवं देख-रेख के लिए 4000 रुपये प्रतिमाह प्रति बच्चा मदद प्रदान की जाती है.योजना का लाभ लेने के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई/बाल कल्याण समिति, कोडरमा से सम्पर्क किया जा सकता है तथा चाइल्ड हेल्पलाईन के टॉल फ्री नम्बर-1098 पर भी सूचना दी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है