23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवानिवृत्त 15 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

कोडरमा प्रखंड में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक की अवधि में सेवानिवृत्त हुए 15 शिक्षकों को एक साथ सम्मानित किया गया.

झुमरीतिलैया. कोडरमा प्रखंड में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक की अवधि में सेवानिवृत्त हुए 15 शिक्षकों को एक साथ सम्मानित किया गया. इनमें 10 सरकारी सहायक शिक्षक और पांच पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक) शामिल हैं. मुख्य अतिथि सीएच उच्च विद्यालय के प्राचार्य केके तिवारी ने सभी शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीइइओ जगन्नाथ प्रसाद व संचालन शिक्षाविद अश्विनी तिवारी ने किया.

ये शिक्षक हुए सम्मानित

राधेश्याम मिश्रा, उपेंद्र वर्मा, सुधा कुमारी, रंजन कुमार, संध्या मेहता, मंजू कुमारी, कांति द्विवेदी, कांति कुमारी, रेखा कुमारी, रेखा मिश्रा, सुरेश कुमार, रामबालक राम, महेश पांडेय, भीखन नायक व बाबूलाल कुमार सम्मान पाकर भावुक और गौरवान्वित दिखे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुदीप सहाय, अश्विनी तिवारी, विनोद गुप्ता, मनोज चौरसिया, सुधा शर्मा, अजीत आजाद, विजय राम, रंजीत सिंह, शताब्दी बनर्जी, रजनी सिंहा, संगीता साहनी, गीता रजक, बालेश्वर साहू, बीपीओ उपेंद्र कुमार, जुलिया मिंज, निरंजन कुमार, अमित श्रीवास्तव, अभिषेक मंडल, विनोद गुप्ता ने सहयोग किया.

नयी आम बागवानी योजना लेने का निर्देश

मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ हुलास महतो ने ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान बीडीओ ने मनरेगा अंतर्गत लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने तथा बागबानी योजना में लक्ष्य के अनुरूप जेएसएलपीएस के साथ समन्वय बनाकर नयी आम बागवानी योजना लेने का निर्देश दिया.साथ ही मानव दिवस सृजन करने पर जोर दिया. इस अवसर पर पंचायत राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, सहायक अभियंता चितरंजन कुमार, जेएसएलपीएस के के बीपीएम दिनेश्वर पासवान, प्रखंड समन्वयक 15वें वित्त शशि कुमार यादव, सभी जेई, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व प्रखंड के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel