चंदवारा. प्रखंड के सुदूरवर्ती बेंदी पंचायत के एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी कराने की तैयारी चल रही थी, लेकिन समय रहते प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर उक्त बाल विवाह को रुकवा दिया. साथ ही बाल विवाह करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है़ जानकारी के अनुसार प्रशासनिक टीम को शुक्रवार शाम सूचना मिली कि बेंदी पंचायत के एक गांव में नाबालिग लड़की की शादी की तैयारी चल रही है, जबकि वह अभी शादी के लिए तैयार नहीं है़ त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर, चंदवारा सीओ अशोक भारती, सामाजिक नेत्री निर्मला कुमारी सहित अन्य लोग गांव पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद परिजनों ने शादी रद्द कर दी.
कोडरमा में महिला से चेन लूटने का प्रयास
कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के दूधिमाटी कोल टैक्स के समीप शुक्रवार शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला के गले से सोने की चेन लूटने का प्रयास किया. हालांकि महिला की सूझबूझ के कारण अपराधी अपने मनसूबे में सफल नहीं हो पाये और फरार हो गये. इस दौरान महिला घायल हो गयी. जानकारी के मुताबिक कोलकाता निवासी निर्मला देवी (पति रामदेव मोदी) कोडरमा में रिश्तेदार के घर आयी हुई हैं. जब वो कोल टैक्स पार कर रही थी, तभी बाइक पर सवार दो युवक उसके गले से चेन छीनने का प्रयास किया. जब अपराधी चेन नहीं छीन सके, तो उन्होंने महिला को धक्का दे दिया, जिससे वो घायल हो गयीं. इस संबंध में थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि महिला द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. फिर भी मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है