पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चला छापामारी अभियान कोडरमा बाजार. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर साेमवार की रात एक साथ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान के तहत छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व डीएसपी और संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी कर रहे थे. रात भर चले उक्त अभियान के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे 26 वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने जारी बयान में बताया है कि पांच मई की रात से लेकर छह मई सुबह सात बजे तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान के तहत छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान जयनगर थाना क्षेत्र से विभिन्न कांडों के फरार अभियुक्तों में तिलोकरी निवासी जगरनाथ पांडेय, रूपायडीह के सकेंद्र पासी, शंकर पासी, कटहाडीह निवासी मंटू महतो, सतगावां थाना क्षेत्र से विभिन्न कांडों के फरार अभियुक्त भागडीह निवासी भगीरथ विश्वकर्मा, पचमो निवासी दीपेश अग्रवाल, नवलशाही थाना क्षेत्र से संतोष मेहता फुलवरिया, मरकच्चो से फुलवा देवी मूर्कमनाय, चंदवारा के पथलगढ़ा निवासी राजदेव यादव, डोमचांच थाना क्षेत्र से काराखुट निवासी सुरेश यादव, कुशहना के कार्तिक तुरी, प्रमुख सिंह, मंझलीटांड़ के विक्रम, कोडरमा थाना क्षेत्र के दूधिया निवासी शंकर शर्मा, बेकोबर निवासी रोहतक कुमार पंडित, प्रदीप पंडित, तिलैया थाना क्षेत्र के ताराटांड़ निवासी पंकज कुमार, बबला भुईयां, गुमो निवासी गणेश तिवारी, दिनेश तिवारी, महेश तिवारी, सुनील कुमार तिवारी, तिलैया बस्ती के नवीन कुमार सिंह, अड्डी बंगला निवासी बबलू कुमार, सिंगारडीह कर सूरज कुमार, बबलू कुमार के नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है