कोडरमा. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया हजारीबाग जोन के उप-आंचलिक प्रबंधक लक्ष्मी नारायण डागरा ने 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है. मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण डागरा ने कहा कि प्रशिक्षण से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी. बैंक ऑफ इंडिया ऐसे कार्यक्रमों का समर्थन करता रहेगा. एलडीएम विमलकांत झा ने कहा कि हुनरमंद बनने से ही सफलता मिलती है. आरसेटी के निदेशक शिशिर चौरिया के अनुसार प्रशिक्षुओं को ब्यूटी पार्लर से जुड़ी सभी बारीकियां सिखायी जायेगी. संचालन फैकल्टी पवन कुमार शर्मा ने किया. माैके पर उज्जवल तिवारी, मंजीत यादव, रीना कुमारी, ऋषि कुमार, पिंकी देवी, संगीता देवी, पुष्पा देवी, सरिता कुमारी, नीतू कुमारी, हीना परवीन, प्रियंका कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है