डोमचांच. ढाब थाना क्षेत्र के मड़आटांड़ में रविवार को माइका खादान में चाल धंसने की एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान मड़आटांड़ निवासी रिंकी देवी के रूप में की गयी है. हादसे में एक बच्चा भी घायल हुआ है, जिसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इसका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. जानकारी अनुसार ढिबरा माइंस में चाल धंसने से महिला की मौत होने की सूचना के बाद पुलिस जब शव को कब्जे में लेने पहुंची, तो परिजनों ने पुलिस का विरोध किया. काफी समझाने के बाद परिजनों ने बताया की मृतक जंगल गया था. बारिश होने के कारण मिट्टी चिकना हो गया था. इसी से महिला फिसल गयी और गड्ढे में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी बमबम कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों के आवेदन पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है