24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा में टैंकर पलटने से रांची-पटना मुख्य सड़क घंटों जाम, ग्रामीणों के बीच तेल लूटने के लिए मची होड़

Accident in Koderma: कोडरमा के नौवां माइल घाटी के पास बंगाल से आ रहा एक रिफाइन तेल लोड टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर पलटने से घंटों तक सड़क जाम रहा. इस बीच ग्रामीण बाल्टी और डब्बों में टैंकर से गिरता तेल समेटते दिखे.

Accident in Koderma| कोडरमा बाजार, गौतम राणा: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतगर्त नौवां माइल घाटी के समीप शनिवार की सुबह रिफाइन तेल लोड टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे रांची-पटना मुख्य मार्ग जाम हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रिफाइन तेल लोड टैंकर पश्चिम बंगाल से कोडरमा होते हुए बिहार जा रहा था. इसी बीच घटनास्थल के पास टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में चालक और खलासी बाल-बाल बच गये.

ग्रामीणों ने समेटा तेल

इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. वहां लोगों ने टैंकर से रिफाइन तेल बहता देखा, तो घरों से बाल्टी ,डब्बा समेत अन्य बर्तन लेकर मौके पर आ गये और तेल भरने लगे. सभी तेल लूटने में लगे हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को सड़क किनारे से हटाया गया, तब जाकर यातायात सुगम हुआ.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सड़क पर तेल गिरने से हुई फिसलन

वहीं, टैंकर के पलटते ही रिफाइन तेल सड़क पर बहने लगे, जिससे सड़क पर फिसलन हो गयी. सड़क पर फिसलन होने के कारण कई छोटी गाड़ियां फिसल जा रही हैं, जिससे दुर्घटना की संभावान है. मौके पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था. क्रेन से टैंकर हटाने के बाद आवागमन सामान्य हुआ.

इसे भी पढ़ें

Basukinath Temple: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का वीडियो वायरल होने पर बासुकीनाथ मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, आखिर क्या है वजह

Naxal News: लातेहार में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 15 लाख के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा समेत 2 मारे गए

Jharkhand Liquor Scam: IAS विनय चौबे की मेडिकल रिपोर्ट सामने आयी, किडनी फंक्शन में गड़बड़ी से जूझ रहे हैं अधिकारी

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, झारखंड की इस अदालत ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel