सतगावां. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार को दाखिल-खारिज से संबंधित शिविर लगा. शिविर में एलआरडीसी ओमप्रकाश मंडल, अंचलाधिकारी केशव प्रसाद चौधरी और बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाइक मौजूद थे. सीओ केशव प्रसाद चौधरी ने बताया कि शिविर में कुल 15 चिह्नित वादों की सुनवाई हुई. इनमें 11 चिह्नित मामले थे. स्वीकृत वादों में छह मामलों का दाखिल-खारिज हुआ. बाकी वाद आरएसआइ लॉगिंग से जीपीएस इमेज नहीं मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पाये. अस्वीकृत वादों की संख्या शून्य रही. चार मामले पुनः सुनवाई के लिए लंबित रखे गये हैं. इन मामलों में कारण भी दर्ज किया गया है. शिविर में दो नये मामले भी सामने आये. सीओ ने कहा कि लाभुक खुद अंचल कार्यालय आकर अपना काम करवायें. उन्होंने बताया कि शिविर का प्रचार नहीं होने से दूर-दराज के लोगों को जानकारी नहीं मिल पायी. इससे कई लोग दाखिल खारिज से वंचित रह गये. मौके पर सीआइ प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है