24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल तीसरे दिन समाप्त

झारखंड एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले सदर अस्पताल में कार्यरत 108 एम्बुलेंस चालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे

प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. झारखंड एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले सदर अस्पताल में कार्यरत 108 एम्बुलेंस चालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे. बुधवार को देर शाम इनकी हड़ताल समाप्त हो गयी. इससे पहले बुधवार की सुबह मरीजों को काफी परेशानी हुई. हड़ताली कर्मियों ने बुधवार को सदर अस्पताल के समक्ष मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. इस दौरान कहा कि मांगों को लेकर 22 जुलाई को एक दिवसीय धरना दिया गया था और मांगों पर उचित कार्रवाई के लिए विभाग को 27 जुलाई तक का समय दिया गया था. परन्तु हमारी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, बाध्य होकर अपने निर्धारित आंदोलन के तहत हम एम्बुलेंस चालक कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गये. चालकों ने कहा कि समाधान फाउंडेशन के तहत 108 एम्बुलेंस का संचालन किया जा रहा है ,लेकिन संस्था के द्वारा चालकों को न केवल मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, बल्कि आर्थिक रूप से भी प्रताड़ित किया जा रहा है. मौके पर सुभाष कुमार यादव, लवकुश कुमार, मोहन प्रसाद वर्मा, सिकन्दर पासवान आदि मौजूद थे. ओरिएंटेशन प्रशिक्षण का आयोजन (फोटो) कोडरमा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोडरमा में जिला वीवीडी पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरपी शर्मा ने सहिया व साहिया साथी को वीवीडी रि ओरिएंटेशन प्रशिक्षण दिया. इस दौरान सभी सहिया को अपने क्षेत्र में वैक्टर जनित रोग मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया से बचाव और बुखार से पीड़ित मरीजों की आरडीके के माध्यम से मलेरिया जांच की प्रक्रिया से अवगत कराया गया. वहीं एम वन, एम टू फॉर्मेट के संधारण प्रक्रिया की जानकारी दी. डॉ मनोज कुमार ने सभी सहिया को अपने अपने क्षेत्र में कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर भीवीडी सलाहकार कृष्णकांत मनी, एमटीएस सुनील कुमार पंडित, बीटीटी पिंकी कुमारी, प्रकाश चंद्र राय सहित सभी सहिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel