जयनगर. जिला समाज कल्याण विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रखंड स्तर पर ग्राम सभा के माध्यम से आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया हुई. जयनगर प्रखंड में 15 रिक्त पदों में से नौ पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं का अंतिम रूप से चयन किया गया. चयनित सहायिकाओं को शनिवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. मौके पर चयनित सहायिकाओं को आंगनबाड़ी सेविका व पोषण सखी के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करने को कहा गया. उन्हें यह भी निर्देश दिया गया कि वे गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं व छोटे बच्चों के पोषण, शिक्षा व अन्य विकासात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभायें. इस अवसर पर बीडीओ, महिला पर्यवेक्षिकाएं, प्रखंड सांख्यिकी सहायक, प्रधान सहायक व आकांक्षी प्रखंड फेलो आदि मौजूद थे.
चर्म रोग से ग्रसित हैं कई बिरहोर
मरकच्चो. नवलशाही थानांतर्गत डोमचांच प्रखंड के बिंडोमोह स्थित बिरहोर टोला (बच्छेडीह पंचायत) में रह रहे आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के कई लोग चर्म रोग से ग्रसित हैं. स्वास्थ्य विभाग के उदासीन रवैया के कारण बिरहोर परिवार तंत्र-मंत्र और जड़ी-बूटी से अपना इलाज करने का प्रयास कर रहे हैं. जानकारी अनुसार बिरहोर टोला के प्रसाधी बिरहोर 40 वर्ष, मनोज बिरहोर सात वर्ष के अलावे कई बिरहोर परिवार चर्म रोग से पीड़ित हैं. समय रहते उनके उपचार की व्यवस्था नहीं की गयी, तो समस्या बढ़ सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है