कोडरमा. तिलैया थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर स्थित किराये के मकान में रहनेवाली वृद्धा आश्रम की को-आर्डिनेटर आयुषी चावला (26) की मौत का मामला पुलिस सुलझा नहीं पायी है. वहीं आयुषी के परिजन मामले में लगातार हत्या का आरोप लगा न्याय की मांग कर रहे हैं. मृतका की मां सीमा देवी का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने में लगी है़ हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास हो रहा है. शनिवार को तिलैया थाना पहुंची सीमा ने आरोप लगाया कि कांड संख्या 180/25 दर्ज होने के बाद भी हत्या का आरोपी हर्ष सोनकर खुलेआम घूम रहा है. पुलिस आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करे. मृतका की मां ने पुत्री के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरफेर किये जाने की आशंका जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है