24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो और बाइक में टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल

थाना क्षेत्र के पावर हाउस डंडाडीह के समीप गुरुवार को ऑटो और बाइक के बीच टक्कर हो गयी.

जयनगर. थाना क्षेत्र के पावर हाउस डंडाडीह के समीप गुरुवार को ऑटो और बाइक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में करीब छह लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बाइक (जेएच-12एस-3604) पर सवार तीन लोग जयनगर से पिपचो की ओर जाने के दौरान पवार हाउस के समीप दूसरी बाइक को ओवरटेक करने लगे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पिपचो की ओर से आ रहे ऑटो (जेएच-12एल-5565) से टकरा गयी. इससे बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं ऑटो के पलटने से तीन अन्य घायल हो गये. घायलों में कोडरमा के कोल्हूआ कला निवासी पिंटू दास (पिता-प्रसादी दास), करमा निवासी संतोष दास (पिता- लाखो दास), मरकच्चो निवासी सलमान आलम (पिता-कारू आलम) पथलडीहा निवासी ममता देवी (पति- उमेश साव), प्रिंस कुमार (पिता-उमेश साव) व मरकच्चो निवासी सितारा बानो (पिता-इम्तियाज अहमद) शामिल हैं. मुखिया इरफान अंसारी, झामुमो नेता अशोक सिंह, महावीर यादव, सोनू गुप्ता, हीरामन मिस्त्री सहित आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल भेजा. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह, एसआइ प्रतीत टोपनो, नरहरि सिंह मुंडा सहित पुलिस के जवान पहुंचे और घटना की जानकारी ली. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel