डोमचांच. बीडीओ भोला पांडेय ने सोमवार को जानपुर पंचायत के विभिन्न टोला का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान क्षेत्र के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री व अबुआ आवास का कार्य शुरु नहीं करने वालों को नोटिस देकर शीघ्र कार्य करने को कहा. वहीं बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों को बागवानी के लिए प्रेरित किया. बीडीओ भोला पांडेय ने कलीडीह व लेंबुइया में बागवानी का भी निरीक्षण किया. मौके पर मुखिया मंसूर अली, मोती सिंह, नीरज कुमार, अनूप कुमार, रामदेव पंडित, रवि रंजन सहित अन्य मौजूद थे.
अपूर्ण अबुआ आवासों को पूरा करने का निर्देश
जयनगर. प्रखंड सभागार में योजनाओं की समीक्षा को लेकर बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान मनरेगा, पीएम आवास योजना, अबुआ आवास योजना, 15वें वित्त आयोग, आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम, पेंशन, बाल विकास परियोजना, पशुपालन सहित सभी विभागों से संचालित कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर वर्ष 2023-24 के अपूर्ण पीएम आवास व अबुआ आवास योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने तथा 2024-25 के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए त्वरित व प्रभावी कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया. बागवानी व कूप निर्माण जैसी योजनाओं को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया. पूर्व में स्वीकृत योजनाओं को एमआइसी पोर्टल पर शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. 15वें वित आयोग की समीक्षा करते हुए समय सीमा पर योजनाओं को पूर्ण करने, जन्म-मृत्यु एवं विवाह निबंधन, पंचायत सहायकों की समय सारणी, सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, बीएफटी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, आकांक्षी प्रखंड फैलो अशोक कुमार, आवास समन्वयक सुमित कुमार झा, पंचायती राज प्रखंड समन्वयक विवेक कुमार सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है