कोडरमा बाजार. सोमवार को हुए सड़क हादसे में तीनतारा निवासी 28 वर्षीय विवेक कुमार सिंह (पिता राजेंद्र सिंह) की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक विवेक बाइक (जेएच-12क्यू-1400) पर सवार होकर बरही से वापस कोडरमा तीनतारा लौट रहा था़ इसी बीच चंदवारा के जामूखाड़ी के समीप हो रही मूसलाधार बारिश में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इस दौरान हेलमेट खुल कर फेंका गया और विवेक का सिर डिवाइडर से टकरा गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. चंदवारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है