कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के लख्खीबागी के समीप रविवार की सुबह वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान मोहम्मद फरीद आलम (28) पिता-मोहम्मद हबीब के रूप में हुई. वह झलपो ग्राम का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार वह बाइक से कोडरमा जाने के क्रम में लख्खीबागी का समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से उसे कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है