कोडरमा. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर भाजपा ने शोक संवेदना व्यक्त की है. जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि शिबू सोरेन का पूरा जीवन जनसेवा व आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित रहा. वे महाजनी प्रथा के विरूद्ध संघर्ष करते रहे. शोक जतानेवालों में सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, बरही विधायक मनोज यादव, बरकट्टा विधायक अमित कुमार यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, रवि मोदी, रामचंद्र सिंह, नितेश चंद्रवंशी, रामनाथ सिंह, सुरेश यादव, प्रकाश राम, बीरेंद्र सिंह, राजकुमार यादव, राजेश सिंह, जूही दास गुप्ता, गोपाल कुमार गुतुल, शिवेंद्र नारायण, विजय यादव, शिवेंद्र नारायण, बीरेंद्र मेहता, सुधीर सिंह, सूरज प्रताप मेहता, दिनेश सिंह, शशि भूषण प्रसाद, अनिता देवी, सुभाष मोदी, बेदू साव, चंद्रशेखर जोशी, मनोज कुमार झुनू, हरि पंडित, राजकिशोर प्रसाद, विनोद भदानी, बालमुकुंद सिंह, रामदेव मोदी, राजेंद्र सिंह आदि हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है