कोडरमा. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शनिवार को मरकच्चो में जिला उपाध्यक्ष रवि शंकर सिंह उर्फ रिंकू सिंह की अध्यक्षता में पार्टी संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व विपक्ष के नेता सह सांसद राहुल गांधी के प्रति आस्था जताते हुए देश भर में लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. आम जनता भाजपा के कथनी व करनी को देख रही है. आनेवाले समय में जनता इसका जवाब देगी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष चंद्रभूषण साव, फैयाज अब्बू केसर, अर्चना सिंह, राम लखन पासवान, अनिल रविदास, राजू सिंह, राजनीति पासवान, विवेक कुमार, जमुना दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है