24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों के दर्द को अपना समझें : डीआइजी

पुलिस विभाग द्वारा बुधवार को जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कोडरमा बाजार . पुलिस विभाग द्वारा बुधवार को जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया. जिला मुख्यालय स्थित बिरसा सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस उप महानिरीक्षक (वायरलेस ) अश्विनी कुमार सिन्हा व पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने संयुक्त रूप से किया. डीआइजी श्री सिन्हा ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने और त्वरित गति से जन जनसमस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सभी थाना प्रभारी लोगों के दर्द को अपना दर्द समझ कर समस्याओं का समाधान करें. झुमरीतिलैया के एक फरियादी अरुण कुमार की शिकायत पर उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी निष्ठा और निष्पक्ष भाव से जन समस्याओं का समाधान करें, ताकि जनता का विश्वास पुलिस पर बना रहे. लोग बेझिझक होकर और पूर्ण विश्वास से थाना में अपनी समस्याएं रख सके. उन्होंने कहा कि बहुत ही कम समय में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आमजनों के बीच लोकप्रिय हो चुका है. कार्यक्रम में आये मामलों का त्वरित गति से निष्पादन होने के कारण लोगों का इसके प्रति विश्वास भी बढ़ रहा है. कार्यक्रम में उमड़ रहे फरियादियों की भीड़ बताती है कि आमजनों के बीच पुलिस का संबंध बेहतर हो रहा है, इसे बरकरार रखने की जरूरत है. उन्होंने थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त हो रहे मामलों को चरणबद्ध और त्वरित गति से निष्पादित करें. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता लेते हुए तेजी से निष्पादित किया जा रहा है. प्राप्त मामलों के निष्पादन प्रक्रिया पर भी नजर रखी जा रही है. कार्यक्रम के दौरान 46 मामले आये, इसमें बिरसा सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में सर्वाधिक 34, जयनगर के पूर्वी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में छह और सतगावां शिवपुर पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में छह मामले शामिल है. इस अवसर पर सीओ हलधर प्रसाद सेठी , कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel