23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माकपा ने आतंकी हमले की निंदा की

र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 पर्यटकों की बर्बर हत्या की कड़ी निंदा की है़

कोडरमा. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 पर्यटकों की बर्बर हत्या की कड़ी निंदा की है़ सीपीएम ने हमले में मारे गये निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हमले में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने कहा है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए और उन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कठोर से कठोर सजा देनी चाहिए़ संजय ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल केंद्र सरकार के अधीन है. केंद्र सरकार का यह दायित्व है कि वह भीड़-भाड़ वाले पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा की कमी सहित हमले के सभी पहलुओं की जांच करे़ सीपीआइ(एम) इस त्रासदी की घड़ी में आतंकवादी कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ भारत की जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शित करता है़

पर्यटकों पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा

कोडरमा. भारत ज्ञान विज्ञान समिति कोडरमा के अध्यक्ष राम रतन अवध्या ने कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है़ अवध्या ने कहा है कि आतंकियों ने बेगुनाह पर्यटकों को निशाना बनाया़ यह न सिर्फ एक कायरतापूर्ण कृत्य है, बल्कि जम्मू-कश्मीर की शांति और पर्यटन को अस्थिर करने का सुनियोजित प्रयास है़ पर्यटकों पर इस प्रकार का हमला न केवल हमारी मानवीय संवेदना को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि यह देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी एक गंभीर चुनौती है़ हम केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों से मांग करते हैं कि इस हमले की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये और दोषियों को अविलंब पकड़ कर कठोरतम सजा दी जाये. इसके साथ ही, पहलगाम सहित समस्त पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel