24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएसओ ने की स्वास्थ्य केंद्र व विद्यालयों का निरीक्षण

डीसी के निर्देश पर डीएसओ अविनाश पुर्णेंदू ने शनिवार को प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.

मरकच्चो. डीसी के निर्देश पर डीएसओ अविनाश पुर्णेंदू ने शनिवार को प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ हुलास महतो भी थे. निरीक्षण में डीएसओ ने अस्पताल के दवा स्टॉक, एंटी रैबीज व एंटी वेनम की उपलब्धता की जांच की. वहीं पदाधिकारियों ने प्रसव गृह की स्थिति, लैब में होनेवाले टेस्ट, मलेरिया विभाग व ओपीडी संचालन, मरीज वार्ड आदि की जांच की. डीएसओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोनिका मिश्रा से अस्पताल के संचालन से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट उपायुक्त के समक्ष पेश करेंगे. डीएसओ ने पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया. यहां नामांकन पंजी, उपस्थिति पंजी, स्टॉक पंजी, कैशबुक आदि की जांच की. साथ ही छात्राओं से विद्यालय के संचालन व पठन-पाठन की जानकारी ली. डीएसओ ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामू का निरीक्षण किया. वहां के मध्याह्न भोजन समेत विद्यालय के पठन-पाठन की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं के अनुपात में शिक्षकों की संख्या कम है. मौके पर प्रमुख विजय कुमार सिंह, डॉ मोनिका मिश्रा, एइ चितरंजन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel