कोडरमा. डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित विकास कार्यों, भूमि मामलों, अतिक्रमण और न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. डीसी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये. डीसी ने वन पट्टा से संबंधित सभी जांच प्रतिवेदनों को समय पर उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं महतो अहरा व रामपुर बसरिया में भूमि जांच के लिए खतियान उपलब्ध कराते हुए अधिसूचना प्रकाशन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने को कहा. उन्होंने डुमरिया क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण के दौरान स्थानीय विरोध पर निर्देश दिया कि मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कार्य को सुचारू रूप से पूरा करें. वहीं सभी अंचलों में 35×35 मीटर क्षेत्रफल में अखड़ा निर्माण को लेकर भूमि चिह्नित कर प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. बैठक में जिले के कुछ पंचायत भवनों में अतिक्रमण के मामलों पर उपायुक्त ने भौतिक सत्यापन कर अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. वहीं सतगावां के बिजवरिया में सांसद मद से निर्माणाधीन विवाह मंडप में ग्रामीणों द्वारा बाधा उत्पन्न करने पर अंचल अधिकारी को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया. उन्होंने मरकच्चो प्रखंड में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा निर्मित 10 दुकानों की जांच कर हैंडओवर करने का निर्देश भी दिया. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन, शौचालय निर्माण और पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही गयी. डीसी ने नागरितो स्थित आश्रम विद्यालय में ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए आवश्यक पहल का आदेश दिया. कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय और सहभागिता के साथ कार्य करें, ताकि जिले की समस्याओं का त्वरित और स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके. बैठक में डीएफओ सौमित्र शुक्ला, डीडीसी रवि जैन, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसओ अविनाश पुर्णेंदु व अंचलों के सीओ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है