24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवर पद यात्रा की तैयारी को लेकर डीसी ने लिया जायजा

बुधवार को डीसी ऋतुराज ने ध्वजाधारी धाम और झरनाकुंड का निरीक्षण किया.

कोडरमा. पवित्र श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर उमड़ने वाली भीड़ व तिलैया के झरनाकुंड से लेकर ध्वजाधारी धाम तक निकलनेवाली कांवर पद यात्रा की तैयारी को लेकर बुधवार को डीसी ऋतुराज ने ध्वजाधारी धाम और झरनाकुंड का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने कांवर पद यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा रूट का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. डीसी ने साफ-सफाई, जल व्यवस्था, चिकित्सा सहायता, पुलिस व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम समय रहते उठाये जायें. झरनाकुंड में निरीक्षण के दौरान श्रीराम संकीर्तन मंडल के सचिव बबलू सिंह ने डीसी को यात्रा से जुड़ी तैयारियों एवं कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर एसडीओ रिया सिंह, कोडरमा सीओ हलदर सेठ, नगर प्रशासक अंकित कुमार, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, श्रीराम संकीर्तन मंडल के संचालक राकेश कपसीमे (बॉबी), सुजय सिंह, विक्की केसरी, रोहित यादव, आविनाश चंद्रवंशी, सुजीत लोहानी, झरनाकुंड विकास समिति के मुख्य पुजारी लाल बाबा, संरक्षक मनोज यदुवंशी, अध्यक्ष प्रवीण यादव, सचिव महेश यादव, कोषाध्यक्ष सुनील यादव, सुशील राणा, प्रदीप पासवान, कृष्णा यादव, संजू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel