24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर में गढ़वा को 99 रन से हराया

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में जमशेदपुर और गढ़वा की टीम के बीच मैच खेला गया़

कोडरमा. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में जमशेदपुर और गढ़वा की टीम के बीच मैच खेला गया़ पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर की टीम ने 45.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 261 रन का स्कोर खड़ा किया. वीर दास ने 100, शुप्रतीक ने 44, शिवम ने 33 और रुद्र ने 19 रन का योगदान दिया़ वहीं गढ़वा की ओर से हर्षित ने चार, निशांत ने तीन, कार्तिक ने दो और अभिनव ने एक विकेट लिया़ जवाबी पारी खेलने उतरी गढ़वा की टीम 35.3 ओवर में 162 रन ही बना सकी़ गढ़वा की ओर से अर्पित ने 92 और हर्षित ने 41 रन की पारी खेली़ वहीं जमशेदपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए युवराज सिंह ने पांच, शिवम ने दो और प्रभजोत ने एक विकेट लिया़ वीर दास को समाजसेवी राजीव रंजन उर्फ पिंटू शुक्ला और सीनियर एडवोकेट विनेश छाबड़ा ने मैन ऑफ द मैच दिया़ इस अवसर पर टीआरडीओ विकास कुमार रानू, अंपायर मोहम्मद उज्जैर, अजमल हुसैन, स्कॉरर गजेंद्र कुमार, केडीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, सचिव दिनेश सिंह, मनोज सहाय पिंकू, कृष्णा बरहपुरिया, अनिल सिंह, आलोक पांडेय, उमेश सिंह, धर्मेंद्र कौशिक, ओमप्रकाश, सुरेंद्र प्रसाद, विशाल कुमार, तहसीन हुसैन, पंकज सिंह, श्रवण कुमार, रोहित भारती, बंटी यादव, अमन चंद्रवंशी व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel