झुमरीतिलैया. गोशाला रोड स्थित आंबेडकर नगर में मंगलवार रात एक शादी समारोह में पार्टी के दौरान खाना को लेकर हुए मामूली विवाद में कुछ युवकों ने कैटरिंग स्टाफ पर घर जाते समय जानलेवा हमला कर दिया़ युवकों ने कैटरिंग स्टाफ पर चाकू और ईंट से कई वार किये, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया़ घायल की पहचान आंबेडकर नगर निवासी 26 वर्षीय अजय कुमार दास (पिता स्व़ कृष्णा रविदास) के रूप में हुई है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़ वहीं घायल का इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में चल रहा है़ घटना को लेकर थाना में घायल युवक के चाचा दर्शन रविदास ने आवेदन दिया है़ उन्होंने बताया कि उनका भतीजा अजय कुमार मोहल्ले में ही दोस्त सुभाष रविदास के घर में आयोजित पार्टी में खाना बनाने गया था़ यहां से वापस आने के क्रम में अंधेरे का फायदा उठा रंजीत भुइयां, उसके भाई राजा कुमार (पिता स्व़ पुनु भुइयां), सुनील रविदास व सन्नी रविदास (पिता स्व़ सहदेव रविदास) ने मिलकर चाकू और ईंट से हमला कर दिया़ इससे अजय गंभीर रूप से घायल हो गया़ वहीं घायल अजय के अनुसार पार्टी में खाना की बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी़ उस समय मामला शांत हो गया था़ बाद में जब वह घर लौट रहा था तो आरोपियों ने हमला किया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है