23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक, डीसी ने दिये कई निर्देश

उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति और सिद्धो कान्हो कृषि वनोपज सहकारी संघ लिमिटेड की समीक्षा बैठक हुई.

21कोडपी17 बैठक में उपायुक्त ऋतुराज व अन्य. प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति और सिद्धो कान्हो कृषि वनोपज सहकारी संघ लिमिटेड की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान जिले में सहकारिता क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त ने 500 मीट्रिक और 100 मीट्रिक टन के गोदाम निर्माण को लेकर प्रस्ताव संबंधित एमपीसीएस से प्राप्त करने तथा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. वहीं झारखंड मिल्क फेडरेशन से समन्वय स्थापित कर डेयरी समितियों के सदस्यों के बैंक खाते सहकारी बैंक में खोलने, स्टेट कॉपरेटिव बैंक के प्रतिनिधियों को दूरदराज के क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा बीसी मॉडल के माध्यम से उपलब्ध कराने, प्रत्येक प्रखंड में एमपीसीएस के माध्यम से पेट्रोल पंप खोलने को लेकर बीसीओ को प्रस्ताव तैयार कर स्थल जांच करने और उसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अंर्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत सभी सहकारी समितियों में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाकर पौधारोपण करने, मत्स्यजीवी सहकारी समितियों का गठन करने आदि का निर्देश दिया. बैठक के दौरान सिद्धो कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ की समीक्षा करते हुए डीसी ने वितीय वर्ष 2025 -26 के लिए हिस्सेदारी पूंजी मद में एक करोड़ की राशि प्राप्त करने का निर्णय लेते हुए राज्य संघ को प्रस्ताव भेजने व वितीय वर्ष 2024-25 के अंकेक्षण कार्य को शीघ्र पूर्ण कर प्रतिवेदन समर्पित करने, सतगावां प्रखंड में राइस मिल स्थापना को लेकर स्थल का निरीक्षण कर डीपीआर तैयार करने आदि का निर्देश डीसीओ को दिया. मौके पर उपायुक्त के अलावे डीसीओ रूमा झा, डीडीएम नाबार्ड, डीपीएम जेएसएलपीएस आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel