24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Koderma News: कोसमाडी गांव और वीरेंद्र नगर बाराडीह में जंगली हाथी ने 2 महिला को कुचलकर मार डाला

Elephant Killed Woman in Koderma: कोडरमा जिले में जंगली हाथी ने एक दिन में 2 महिला को कुचलकर मार डाला. पहली घटना सोमवार अहले सुबह करीब 4:30 बजे की है, जब महिला टहलने के लिए निकली थी. हाथी के हमले में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है.

Elephant Killed Woman in Koderma| कोडरमा, विकास : कोडरमा जिले के में सोमवार को जंगली हाथियों ने 2 महिला को कुचलकर मार डाला. एक महिला जयनगर प्रखंड अंतर्गत हिरोडीह पंचायत के कोसमाडी गांव की रहने वाली थी, तो दूसरी वीरेंद्मेंर नगर बाराडीह की. कोसमाडी गांव में जंगली हाथी ने 57 वर्षीय महिला को कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान स्वर्गीय छोटूलाल की 57 वर्षीय पत्नी मसोमात अनीता देवी के रूप में की गयी है. महिला की मौत से गांव की अन्य महिलाएं पूरी तरह से सहम गयीं हैं.

सुबह टहलने निकली महिला पर हाथी ने किया हमला

मृतक महिला के पुत्र दिनेश यादव ने बताया कि उसकी मां अहले सुबह करीब 4:30 बजे टहलने के निकली थी, जहां रास्ते में हाथी दिख गया. हाथी को देखकर उसकी मां ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग न सकी. हाथी ने उस पर हमला कर दिया.

वन विभाग ने तत्काल दिया 25000 का मुआवजा

हाथी के हमले में अनीता देवी की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वन विभाग की टीम ने पीड़ित को सहायता राशि के तौर पर 25,000 तत्काल दिये हैं. मुआवजा के तौर पर आश्रितों को 3 लाख 75 हजार दिये जायेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने शव को कोडरमा सदर अस्पताल भेजा

घटना की सूचना जैसे कि जयनगर पुलिस को मिली, तो एसआई संजय सिंह, एसआई केडी प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया.

ग्रामीणों ने सुरक्षा और मुआवजे की मांग की

क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों के उत्पात से परेशान लोगों ने स्थानीय लोगों के जान-माल की सुरक्षा करने के उपाय करने की प्रशासन से मांग की है. साथ ही मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि जयनगर थाना क्षेत्र में हाथियों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे ग्रामीणों में दहशत है.

इसे भी पढ़ें

26 मई 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर? रसोई गैस कहां हुआ सस्ता, कहां महंगा, यहां देखें

पीएम जनमन योजना से बदल रही आदिम जनजाति गांवों की तस्वीर, स्वरोजगार से मिल रही नई पहचान

Naxal Encounter: लातेहार में नक्सल कमांडर मनीष का ‘द एंड’, CRPF हमलों के मास्टरमाइंड को पुलिस ने मार गिराया

Viral Video: क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर सदमे में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री?

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel