डोमचांच. प्रखंड के नवादा गांव में शुक्रवार की देर रात हाथियों के झुंड ने धावा बोला, जिससे गांव में अफरा तफरी मच गयी. हालांकि ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मशाल, ढोल नगाड़े और शोर मचाकर हाथियों को खदेड़ा. हाथियों के झुंड ने नवादा गांव में घुसने से पहले फुलवरिया में एक मवेशी को कुचल दिया. वहीं नवादा में खेतों में लगी फसलों को रौंद डाला. ग्रामीणों के अनुसार ये हाथी पिछले एक सप्ताह से धरगांव जंगल में डेरा जमाये हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और हाथियों को करमंडी बीघा की ओर खदेड़ दिया. हालांकि ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पिछले कई दिनों में हाथियों ने दर्जनों मवेशियों को मारा है. वहीं फसलों की बर्बादी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है