डोमचांच. प्रखंड के फुलवरिया पंचायत से सटे जंगल में हाथियों के झुंड ने एक बार फिर मवेशियों पर कहर बरपाया. गुरुवार की देर रात हाथियों ने पांच मवेशियों को कुचलकर मार डाला. इनमें रजनीकांत कुशवाहा और लक्ष्मण मेहता के एक-एक मवेशी और प्रदीप मेहता के तीन मवेशी शामिल हैं. वहीं राजेंद्र मेहता, श्रीकांत मेहता व मुरारी मेहता के कई एकड़ खेतों में लगी फसलों को रौंद डाला. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वे अपने खेतों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. हाथियों के झुंड के निशाने पर अब तक एक दर्जन मवेशी आ चुके हैं. वहीं किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है