24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रशिक्षुओं को दी गयी विदाई

झारखंड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय झुमरी तिलैया में शैक्षणिक सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी.

कोडरमा झारखंड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय झुमरी तिलैया में शैक्षणिक सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. समारोह का संचालन प्राचार्य प्रो. डॉ अजय कुमार यादव एवं आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. सुरभि कुमार ने संयुक्त रूप से किया. संस्था के संस्थापक डॉ डीएन मिश्रा ने सभागार के सौंदर्यीकरण का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था का उदघाटन भौतिक सत्यापन, विद्यार्थियों की सहभागिता, शिक्षकों की मेहनत और लगनशीलता पर निर्भर करता है. मुख्य अतिथि प्रो डॉ भूपेंद्र ठाकुर, बैजनाथ प्रसाद ने कहा कि संयम, अनुशासन और समय की प्रतिबद्धता के द्वारा ही एक आदर्श शिक्षक का निर्माण हो सकता है. प्रो. डॉ रिमझिम रूखियार जे जे कॉलेज ने वर्तमान अमृतकाल एवं शिक्षक के रूप में भूमिका विषय पर भी विचार रखा. संस्था की दानदाता कला देवी ने प्रशिक्षुओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर अतिथि प्राचार्य प्रो डॉ विकास राय झारखंड विधि महाविद्यालय ने कहा कि इंसानियत ही इंसान को महान बनाता है, मंदिर में रखा पत्थर भी भगवान बन जाता है. झारखंड विधि महाविद्यालय के प्रो. डॉ सुरेंद्र कुमार पांडेय ने भी प्रशिक्षुओं का आशीर्वाद दिया. प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ एसवी मिश्रा झारखंड संध्याकालीन महाविद्यालय ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है, डीएलएड विभाग की अध्यक्ष मीना मिश्रा ने भी प्रशिक्षुओं को मार्गदर्शन किया. मौके पर उप प्राचार्या सुशीला देवी, प्रो. विनिता कुमारी, प्रो. आनंद कुमार दूबे, प्रो. सुरज कुमार, प्रो. कविता कुमारी, प्रो. सुरभी कुमारी, प्रो. सुनील कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष राजेश कुमार, गौरी कुमारी, प्रधान लिपिक रीना कुमारी, रेश्मा बारा, लेखापाल विकास कुमार सिन्हा, संदीप कुमार, दुर्गा पंडित, अमित कुमार पांडेय, शिक्षकेतर कर्मी दिलीप बिंद, रिजवान खान, मनोरमा देवी, सहनाज खातुन, नीलम देवी, सावन कुमार, बीएड व डीएलएडी शैक्षणिक सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु मौजूद थे. संचालन अश्विनी कुमार मिश्रा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel