23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को अनुदान पर मिलेगा कृषि यंत्र

केंद्र प्रायोजित एसमेम उपयोजना के तहत विभिन्न कृषि यंत्रों का वितरण भूमि संरक्षण विभाग की ओर से अनुदान पर किया जायेगा.

कोडरमा बाजार. जिले के कृषकों को खेती कार्यों में बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर चालू वित्तीय वर्ष में केंद्र प्रायोजित एसमेम उपयोजना के तहत विभिन्न कृषि यंत्रों का वितरण भूमि संरक्षण विभाग की ओर से अनुदान पर किया जायेगा. इसे लेकर जिले के कृषकों से विहित प्रपत्र में आवेदन मांगा गया है. जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी डॉ हिमांशु कुमार ने बताया कि योजना के तहत जिले के ग्राम स्तरीय छोटे कृषि उपकरण बैंक की स्थापना महिला स्वयं सहायता समूहों, उधमियों, पैक्स, एफपीओ, वीओ, कलस्टर फेडरेशन आदि के माध्यम से किया जाना है. साथ ही जिले के लघु एवं सीमांत कृषकों /अनुसूचित जाति/जनजाति और महिला कृषकों को व्यक्तिगत अनुदान पर कृषि कार्य से संबंधित विभिन्न कृषि यंत्रों का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कृषकों के बीच ट्रैक्टर, पावर टिलर, पावर विडर, मिनी राइस मिल, दाल मिल समेत विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों व कृषि कार्य से जुड़े मशीनों का वितरण किया जाना है. इसके लिए योग्य कृषकों से आवेदन की मांग की गयी है. जेएसएलपीएस की ओर से गठित महिला स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जायेगा. इसके अलावे छोटे कृषि उपकरण बैंक की स्थापना में वैसे महिला स्वयं सहायता समूहों, सखी मंडल और कृषक समूहों को प्राथमिकता दी जायेगी. सदस्यों में कम से कम एक सदस्य के पास ट्रैक्टर और वैध लाइसेंस होगा. साथ ही कृषि योग्य 10 एकड़ से अधिक भूमि होगी. उन्होंने बताया कि जिले में कृषि कार्यों को बढ़ावा देने और कृषकों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य को लेकर योजना के तहत कृषकों के बीच कृषि उपकरणों का वितरण किया जायेागा. बिचौलियों के झांसे में नहीं आयें: हिमांशु

जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी डॉ हिमांशु कुमार ने जिले के कृषकों से अपील करते हुए कहा है की योजना के तहत योग्य कृषकों के बीच कृषि यंत्रों का वितरण किया जाना है. इसके लिए विहित प्रपत्र में आवेदन की मांग की गयी है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ बिचौलिए कृषकों को कृषि यंत्र दिलवाने के नाम पर उगाही कर रह रहे हैं. ऐसे लोगों से सतर्क रहें. झांसे में नहीं आयें. आवेदन भरने अथवा योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए गुरुवार और शुक्रवार को सीधे कार्यालय से संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel