झुमरीतिलैया. धनबाद मंडल के निर्देश पर कोडरमा रेलवे स्टेशन सहित धनबाद रेल मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों यात्रियों को बिना टिकट, गलत श्रेणी में यात्रा करने या बिना बुक सामान के पकड़ा गया. इस दौरान कोडरमा धनबाद, चंद्रपुरा, गोमो, बरकाकाना, डाल्टनगंज, सिंगरौली और चोपन में एक साथ यह सघन चेकिंग की गयी. अभियान के दौरान कोडरमा रेलवे स्टेशन पर भी विशेष नजर रखी गयी. अभियान के दौरान कुल 995 यात्रियों से 4 लाख 72 हज़ार 435 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है