मरकच्चो. थाना क्षेत्र के मरकच्चो ब्लॉक चौक के पास एक महिला को उसके पति द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा मारपीट कर पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर महिला ने अपने पति सोनू साव के खिलाफ मरकच्चो थाना में आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है. महिला के अनुसार उसकी शादी सोनू साव से वर्ष 2022 में हुई थी. विवाह के लगभग 10 माह के बाद पति पांच लाख रुपये की मांग करने लगा. पिता ने पैसा देने में असमर्थता जतायी. इसके बाद पति जान से मारने और दूसरी शादी करने की धमकी देने लगा. महिला के अनुसार उसके बाद से ही प्रताड़ना शुरू हुआ. एक बार पति ने छत से धकेल दिया, जिससे उसका दोनों पैर टूट गया था. उस वक्त पानी मांगने पर पेशाब कर मुंह में जबरन डाल दिया. साथ ही पिता को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. तीन माह तक वह बिस्तर पर पड़ी रही. पुनः गत 27 जुलाई को पति ने कहा कि रक्षा बंधन में मायके जायेगी, तो पिता से पैसे मांग लेना. जब कहा पिता पैसा नहीं दे पायेंगे, तो उसके पति ने डंडा से मारना शुरू किया. चिल्लाने पर बगल से उसकी गोतनी और अन्य लोग पहुंचे, तब जान बची. घटना के बाद वह किसी तरह से भाग कर रोड पर निकली और किसी तरह मायके पहुंची, जहां पिता ने उसका इलाज कराया. थाना प्रभारी एनके तिवारी ने बताया कि महिला का आवेदन मिला है. पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है