झुमरीतिलैया. योग क्रांति सेवा ट्रस्ट के संस्थापक योग प्रशिक्षण सुषमा सुमन के नेतृत्व में नि:शुल्क ड्राइवर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि डाॅ जेपीएन वर्णवाल ने कहा कि आज जो कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है, वह कोडरमा जिला के लिए एक इतिहास बनेगा. मातृशक्ति और बहनों को ड्राइविंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण मिल रहा है. पूर्व जिला न्यायाधीश अर्जुन मोदी ने कहा कि आज शहर में गांव में जिस तरह मोबाइल की नेटवर्किंग दुनिया को बहुत आगे बढ़ा दिया, उसी तरह हर घर में बेटियों को गाड़ी चलाने का अभ्यास होना चाहिए. प्रदीप कुमार सुमन ने बताया कि पांच से आठ बजे सुबह तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. इससे पहले मुख्य अतिथि डाॅ जेपीएन वर्णवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला न्यायाधीश अर्जुन मोदी, शिविर के संस्थापक सुषमा सुमन, संरक्षक प्रदीप कुमार सुमन, गायत्री देवी, पूर्व पार्षद बालगोविंद मोदी, आरएसएस के दिलीप सिंह, विशाल सिंह, संजय कुमार सजन, प्रशिक्षक सरयू साव, संगीता वर्णवाल, संत मोदी, गौरी शंकर वर्णवाल, समाजसेवी हरीश मोदी, सुनील मोदी, सुधीर यादव आदि ने संयुक्त रूप से शिविर का उदघाटन किया. प्रशिक्षण में अंबिका मोदी, मनीता देवी, सीता देवी, सीमा कुमारी, सुहानी सुमन, कंचन वर्णवाल, निशा कुमारी, अनामिका भारती, संगीता देवी, सिद्धि श्रेया, सिम्मी श्रेया, पूजा देवी, शिल्पी गुप्ता, निशा भारती, सरोज देवी, राखी केसरी, वंदना गुप्ता, आकांक्षा कुमारी, डिंपल कुमारी, ज्योति कुमारी आदि प्रशिक्षण में शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है