कोडरमा. जिले में अंतिम सोमवारी चार अगस्त को सरकारी स्कूलों में अवकाश नहीं रहेगा. पूर्व में सरकारी स्कूल को बंद रखने का निर्णय लिया गया था. यह निर्णय अंतिम सोमवारी को लेकर निकलनेवाली कांवर पदयात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया था. जिला स्तर पर इस तरह का विशेष अवकाश स्थानीय पर्व एवं आकस्मिक आवश्यकतानुसार निर्धारित किये जानेवाले पांच अवकाश डीसी की अनुमति से जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से निर्धारित किया जाता है. इसी आलोक में यह छुट्टी की गयी थी. चार अगस्त को प्रोजेक्ट रेल के तहत मासिक परीक्षा की तिथि निर्धारित रहने के कारण घोषित अवकाश को रद्द कर दिया गया है. उक्त जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है