कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत डॉ उर्मिला चौधरी अस्पताल के पीछे मंगलवार को एक वृद्ध महिला के गले से चेन खींच दो युवक फरार हो गये. घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता के पुत्र बबलू सिंह ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे मां मुन्नी देवी बैंक से पेंशन निकाल कर घर जा रही थी. इसी बीच अस्पताल के पीछे पहले से घात लगाये एक युवक ने उन्हें अपने बातों में उलझाया. वह खुद को हरिद्वार का बता पानी पिलाने व अन्य बातें करने लगा. इसी बीच एक अन्य युवक बाइक से पहुंचा और पहले से मौजूद युवक बाइक पर सवार हो गया. मौका मिलते ही गले से सोने की चेन खींच दोनों फरार हो गये. चेन की कीमत करीब एक रुपये है. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विकास पासवान पहुंचे. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है