24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी

प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को बुधवार को साइबर अपराध से सतर्क रहने की जानकारी दी गयी

मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को बुधवार को साइबर अपराध से सतर्क रहने की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य डिजिटल युग में बढ़ते ऑनलाइन अपराधों से लड़कियों को सजग करना था. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस विभाग से मरकच्चो थाना प्रभारी नन्दकिशोर तिवारी व वन स्टॉप सेंटर कोडरमा की नोडल पदाधिकारी अर्चना ज्वाला उपस्थित थीं. थाना प्रभारी नन्दकिशोर तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया ऑनलाइन गेमिंग फर्जी कॉल और मैसेज के जरिये किस तरह अपराधी युवतियों को निशाना बनाते हैं. उन्होंने छात्राओं को बताया गया कि अपनी निजी जानकारी जैसे ओटीपी, पासवर्ड, आधार कार्ड नंबर यदि किसी से साझा ना करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें. इसके अलावा उन्हें यह भी बताया गया कि किसी प्रकार की ऑनलाइन धमकी अश्लील मैसेज या हैकिंग की घटना होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में शिकायत करें. वहीं वन स्टॉप सेंटर की नोडल पदाधिकारी अर्चना ज्वाला ने भी संबोधित किया. उन्होंने छात्रों को बताया कि अगर इस तरह की घटना होती है तो सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन 100 नंबर व साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel