वारदात: चाेरों ने भादोडीह में रिटायर्ड प्राचार्य के घर को बनाया निशाना झुमरीतिलैया. जेजे कॉलेज के सेवानिवृत प्राचार्य युगल किशोर प्रसाद (पिता स्व भुवनेश्वर प्रसाद) के भादोडीह आवास में मंगलवार की रात चोरी हो गयी. घर से नकद समेत लाखों रुपये के गहने लेकर चंपत हो गये. इस संबंध में श्री प्रसाद ने तिलैया थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि रात करीब 11.15 बजे खाना खाने के बाद सोने चले गये. सुबह जब टहल रहे थे, तो घर के पीछे वाली खिड़की पर नजर पड़ी. खिड़की की ग्रिल ट़ूटी हुई थी. अंदर जाकर देखा, तो कमरे में रखा गोदरेज व आलमीरा का ताला टूटा हुआ है और लॉकर में रखे सोने, चांदी व हीरे के जेवरात गायब हैं. हीरा जड़ित सोने की दो अंगूठी, सोने का कंगन (वजन 30 ग्राम), कान का टॉप्स एक सेट (वजन आठ ग्राम), सोने का चेन (वजन 25 ग्राम), सोने की अंगूठी (वजन चार ग्राम), सोने की टूटी हुई अंगूठी (वजन चार ग्राम), कान की बाली आठ पीस (वजन लगभग 12 ग्राम), चांदी का पायल (वजन 40 ग्राम), सरचा पांच सेट, चांदी की बिछिया 10 पीस (वजन 20 ग्राम) और नकद 85 हजार रुपये आदि की चोरी हुई है. फिक्स डिपोजिट का कागजात भी उठा ले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है