जयनगर. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के निधन पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक जानकी यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि झारखंड ने एक अनमोल रत्न खो दिया. उनके निधन से हुई क्षति की भरपाई संभव नहीं है. गुरुजी का जीवन संघर्ष, त्याग, पिछड़े और वंचित वर्ग के लिए समर्पित रहा. शिबू सोरेन एक जन नायक थे. हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है