24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैलाश राय की पूर्व छात्रा का हुआ स्वागत

कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर की पूर्व छात्रा अर्चना सिंह पुत्री राम प्रताप सिंह विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

25कोडपी4 छात्रा का स्वागत करते विद्यालय परिवार. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर की पूर्व छात्रा अर्चना सिंह पुत्री राम प्रताप सिंह विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया. बकौल अर्चना गुजरात में एनजीओ चलाती हैं, वह भारत की कई प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ काम करती है. खासकर कपड़े के व्यवसाय में उनका जाना पहचाना नाम है. वह महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी काम कर रही है. महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराना उनका उद्देश्य है. उन्होंने झुमरी तिलैया में लगभग 500 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाना प्रारंभ कर दिया है. इसी कड़ी में जब वह अपने पूर्व के विद्यालय में पहुंची तो उन्होंने अपनी ओर से विद्यालय को उपहार स्वरूप एक लैपटॉप दिया, और कहा कि यह छोटी सी भेंट मैं विद्यालय के लिए ही लेकर आई थी. मौके पर प्राचार्य आनंद मोहन ने कहा कि अर्चना जैसे बच्चे हमारी धरोहर हैं, और यही विद्या भारती का मूलभूत उद्देश्य भी है. विद्यालय द्वारा दिए गए संस्कार आज भी छात्रा संजोकर रखी है, यह बहुत बड़ी बात है. मौके पर उपस्थित पूर्व छात्र परिषद के प्रमुख आचार्य रामानुज पांडेय और सोनी कुमारी ने उनके विद्यालीय दिनों की याद दिलायी. मौके पर पूर्व छात्र संयोजक पंकज सिंह, सह संयोजक रितेश कुमार, कोषाध्यक्ष रोनी छाबडा, आचार्य मनोज सिंह, प्रदीप कुमार, विजय मिश्रा, नीरज कुमार सिंह, उमाशंकर कुमार, विजय तिवारी, मुन्ना सिंह, दीपक विश्वकर्मा, संजय महतो, सुनील कुमार, धीरज पांडेय, विक्रम कुमार, पवन शर्मा, श्वेता श्रीवास्तव, रानी प्रसाद, शर्मिष्ठा शाहा, चंद्रकावेरी निहाल आचार्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel