23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहतर प्रदर्शन कर रही कोडरमा अंडर-16 क्रिकेट टीम

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टीम में शामिल होने गयी कोडरमा की टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है़

कोडरमा. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टीम में शामिल होने गयी कोडरमा की टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है़ अभी तक खेले गये चार में से तीन मैच में कोडरमा की टीम ने जीत दर्ज की है. पाकुड़ में खेले गये मैच में कोडरमा ने बोकारो को आठ विकेट से, लोहरदगा को छह विकेट से और पलामू को चार रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश की संभावना बढ़ा ली है़ नॉकआउट राउंड में शामिल होते ही कोडरमा की टीम झारखंड के बेस्ट आठ टीमों में शामिल हो जायेगी़ कोडरमा अंडर-16 क्रिकेट टीम के अच्छे प्रदर्शन पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अन्य ने हर्ष जताया है़ हर्ष जताने वालों में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, सचिव दिनेश सिंह, विवेकानंद चौधरी, अनिल सिंह, कृष्णा बरहपुरिया, डॉ उपेंद्र भदानी, पंकज सिंह, मनोज सहाय पिंकू, विनोद विश्वकर्मा, आलोक पांडेय, उमेश सिंह, सोनू खान, विशाल कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, ओमप्रकाश, धर्मेंद्र कौशिक, तहसीन हुसैन, महेश भारती, राकेश पांडेय, बसंत सिंह, पंकज सिंह, विकास यादव, विपिन पांडेय आदि शामिल हैं.

परशुराम जयंती को लेकर 11 सदस्यीय टीम टीम बनी

कोडरमा. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (राष्ट्रीय) की बैठक जिलाध्यक्ष अनूप जोशी के आवासीय कार्यालय में हुई़. मौके पर 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती मनाने का निर्णय लिया गया़ इसके लिए 11 सदस्यीय टीम बनायी गयी.कार्यक्रम के तहत 29 अप्रैल को अखंड रामायण का पाठ, कीर्तन भजन, पूजा व भंडारा का आयोजन किया जायेगा. वहीं 30 अप्रैल को हवन के साथ पूर्णाहुति होगी़ बैठक में अनूप जोशी, अनिल गुरु, दिनेश मिश्रा, चंद्रशेखर जोशी, ह्रदय नारायण मिश्रा, विजय पांडेय, सज्जन शर्मा, सुंधाशु पांडेय, मनोज जोशी, नितिन मिश्रा, कमलकांत पांडेय, लाला जोशी, श्रीअंश जोशी आदि उपस्थित थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel